हिसार

स्वास्थ्य विभाग की सलाह से ही सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करें नागरिक

हिसार,
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा है कि नागरिक स्वास्थ्य विभाग की सलाह से ही सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में बहुत से नागरिक आगे आ रहे हैं। गांवों में सरपंच व अन्य गणमान्य नागरिक अपने स्तर पर सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज कर रहें है। उनके यह प्रयास बेकार चले जाते है, जब वे बिना विशेषज्ञ सलाह के ऐसा करते है। उपायुक्त ने कहा कि कोई भी नागरिक या सामाजिक संस्था सार्वजनिक स्थलों को सेनेटाइज करने से पूर्व सामान्य अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी के स्वास्थ्य अधिकारी से निर्धारित दवा व मात्रा आदि की जानकारी लेकर ही कार्य करें ताकि उनके प्रयास विफल न जाए। अन्य प्रकार के कार्यों में भी प्रशासन की कार्य योजना के अनुरूप ही कार्य किए जाएंगे तो इनके बेहतर परिणाम निकलेंगे।

Related posts

बिजली कर्मचारियों ने मांगों को लेकर की गेट मिटिंग

28 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम