हिसार

हिसार में कोरोना ने फिर ली एक जान

हिसार,
जिले में कोरोना पॉजिटिव एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है। प्रीति नगर के 74 वर्षीय संक्रमित वृद्ध ने अस्पताल में दम ताेड़ दिया। वह हाइपर टेंशन व माेटापे से ग्रस्त थे।
बुजुर्ग की 17 जुलाई को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 8 हो गया है। मृतक का अंतिम संस्कार काफी सावधानी के साथ कर दिया गया है।

इनके अलावा अग्राेहा मेडिकल काॅलेज में दाखिल उम्र 67 साल के एक और राेगी की माैत हुई है। कि कैथल की हुडा काॅलाेनी में रहता था। ये हाइपर टेंशन, किडनी राेग सहित अन्य बीमारियाें से ग्रस्त था। ये केस हिसार में काउंट नहीं हुआ है।

Related posts

आदमपुर : घरवाली के कारण जान आई आफत में..सात जन्म साथ देने वाली बनी जान की दुश्मन

सावधान! HDFC बैंक में कोरोना विस्फोट, 15 कर्मचारी मिले पॉजिटिव

आदमपुर में रिश्तों का हुआ कत्ल, दो भाईयों ने पहले साथ बैठ कर पी शराब और फिर कर दिया कत्ल