हिसार

हिसार में कोरोना ने फिर ली एक जान

हिसार,
जिले में कोरोना पॉजिटिव एक और बुजुर्ग की मौत हो गई है। प्रीति नगर के 74 वर्षीय संक्रमित वृद्ध ने अस्पताल में दम ताेड़ दिया। वह हाइपर टेंशन व माेटापे से ग्रस्त थे।
बुजुर्ग की 17 जुलाई को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 8 हो गया है। मृतक का अंतिम संस्कार काफी सावधानी के साथ कर दिया गया है।

इनके अलावा अग्राेहा मेडिकल काॅलेज में दाखिल उम्र 67 साल के एक और राेगी की माैत हुई है। कि कैथल की हुडा काॅलाेनी में रहता था। ये हाइपर टेंशन, किडनी राेग सहित अन्य बीमारियाें से ग्रस्त था। ये केस हिसार में काउंट नहीं हुआ है।

Related posts

एडवोकेट मुकेश सैनी ने घर पर परिवार के साथ मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती

अब मिलेंगे बेटियों के सपनों को पंख, डाॅ चंद्रा ने शुरु की स्काॅलरशिप योजना

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री राधे कृष्ण बड़ा मंदिर 1500 लोगों के दोनों वक्त करवा रहा भोजन