हिसार

सड़क हादसों में दो की मौत

हिसार
गांव पनिहारी के नजदीक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा बीती शाम गांव पनिहारी और खेड़ी चौपटा के बीच में हुआ। पुलिस ने वाहनचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि गांव पनिहारी निवासी करीबन 19 वर्षीय नरेन्द्र गांव के ही नजदीक स्थित एक पैट्रोल पम्प पर काम करता था। बीती शाम पम्प से छुट्टी लेने के बाद वह घर के लिए दूध लेने बाइक पर जा रहा था। जाते वक्त रास्ते में उनकी सामने से आ रहे ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल नरेन्द्र को ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं एक अन्य सड़क हादसा गांव आर्यनगर के नजदीक हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गांव मिर्जापुर निवासी गीता की मौत हो गई। वह किसी काम से बाहर गई थी। लौटते वक्त तेज गति में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से युवती को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इस घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी गई।

Related posts

प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का ताला तोड़ हजारों रुपयों की दवाईयां व नगदी चुराई

कुम्हारों को जमीन देने के दावे पर भाजपा सरकार के झूठ का पर्दाफाश

Jeewan Aadhar Editor Desk

स्वास्थ्य सेवाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना सुनिश्चित करें स्वास्थ्य विभाग अधिकारी : उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk