युवाओं की पहल को मिला पंचायत का साथ, गांव को नशा मुक्त बनाने की मुहिम
आदमपुर (अग्रवाल)
गांव आदमपुर के दलित मोहल्लों में पिछले लंबे समय से अवैध रूप से बिक रही शराब व अन्य नशों के खिलाफ मौहल्ले के लोगोंं ने रविवार को बैठक कर जोरदार आवाज उठाई। गांव के युवाओं ने संगठित होकर नशा बेचने वालों के खिलाफ ग्राम पंचायत व पुलिस प्रशासन के सहयोग से अभियान चला रखा है। इसको लेकर आदमपुर गांव के पंचायत घर में गांव के मौजिज लोगों की मौजूदगी में बैठक हुई व अवैध शराब व अन्य नशा बेचने वाले लोगों को बुलाकर पंचायती तौर पर उन्हें समझाया गया कि ऐसे नशे ना बेचे।
ज्ञात रहे कि आदमपुर गांव में कोई शराब का ठेका मंजूर नहीं है फिर भी नशा तस्करों के माध्यम से यहां के गरीब लोगों को मोटे कमीशन का लालच देकर शराब बेचने के जाल में फंसाया जा रहा है। जिससे गरीब लोग फंसते जा रहे हैं। नशा तस्करों ने नशे के खिलाफ अभियान चला रहे युवाओं को हतोत्साहित करने के लिए कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा उनके खिलाफ पुलिस थाने में झूठी शिकायत दे रखी है। बैठक में मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को बुलाकर भी उन्हें इस बात से अवगत कराया गया तथा नशा मुक्ति में सहयोग की अपील की गई। सरपंच ने बताया कि गृह मंत्री द्वारा जारी किए गए नशा मुक्ति अभियान के नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवाई गई है।
सरपंच अंतर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत समिति सदस्य नरषोतम मेजर, प्रतिनिधि प्रेम खिच्चड़, कृष्ण काकड़, कृष्ण बैनीवाल, अमित सिंवर, रमेश नायक, पंच करण सिंह, संत कबीरदास सेवा समिति के प्रधान सुनील कटक, सुशील खटक, संतोष ज्याणी, पूर्व सरपंच कृष्ण सेठी भांभू, विष्णु नागर, हवा सिंह, पंच मनोज ज्याणी, अमित सिंवर, लक्ष्मी, रजनी, सुमन, ब्रह्ममती, बाला देवी, विद्या देवी, नेहा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद थे।