सिरसा

लॉकडाउन : जागरूकता वाहनों ने दर्जनों गांवों में किया ग्रामीणों को जागरूक

सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव करने व फैलाव को रोकने के लिए तथा लॉकडाउन का पालन करने के लिए आमजन को जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए जागरूकता वाहन अबतक जिला के 200 से भी अधिक गांवों को कवर कर चुके हैं तथा आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से घबराने और डरने की बजाए सतर्क रहने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ये जागरूकता वाहन जिला के गांवों व शहर इलाकों में पहुंच कर आमजन को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव व सावधानियों की जानकारी दे रहे हैं।
उपायुक्त बिढ़ान ने शहर में प्रचार प्रसार को और तेजी देते हुए गुरूड़ ई-रिक्शा के माध्यमों से गली-गली में जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ये जागरूकता वाहन प्रतिदिन दर्जनों गांवों व शहरी क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने तथा कोरोना से बचाव के प्रबंधों व सावधानियां बरतने की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जागरूकता वाहनों द्वारा लोगों से आपसे में दूरी बनाए रखने, छींकने अथवा खांसते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करने, सार्वजनिक और भीड़भाड़ इलाके में जाने से बचने की अपील की जा रही है। जागरूकता वाहन द्वारा लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर न निकलने, समय-समय पर अच्छी प्रकार से साबुन से हाथ धोने तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करने व सतर्कता बरतने बारे जागरूक किया जा रहा है।
रविवार को खैरेकां, बनसुधार, चामल, ख्योवाली, झोरडऩाली, धोतड़, सुलतानपुरिया, रानियां, नानुआना, मंगालिया, फतेहपुरिया, बालासर, नाईवाला, खाजाखेड़ा, ढुढियांवाली, सादेवाला, जीवननगर, संतनगर, ओढ़ां, नुहियांवाली, रत्ताखेड़ा, राजपुरा, रिसालियाखेड़ा, चक फरीदपुर, मुन्नांवाली, बिज्जुवाली, गोरीवाला, चकजालु, झु_ïीखेड़ा, मटदादू, मौजगढ, लक्खुआना, सक्ताखेड़ा, जोतांवाली, लोहगढ, शेरगढ, मीरपुर, चत्तरगढ़ पट्टïी, पंजुआना, मोरीवाला, संगरसाधा, डिंग मोड़ गांव, ढाणी माजरा, पतलीडाबर, ढाणी खुवाली, मोचीवाला, गदली, नरायणखेड़ा, कैरांवाली, नाथूसरी चौपटा, तरकांवाली, शाहपुरिया, मंदोरी, कागदाना, चाहरवाला, रामपुरा थेड़ी, जसानियां, रजपुरा आदि गांवों में पहुंच कर लोगों को जागरूक किया।
ड्यूटी पर तैनात कर्मी पहने मास्क, सहकर्मियों का भी रखें ध्यान : डीसी बिढ़ान
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टॉफ, मीडिया कर्मियों, स्वयंसेवकों से आह्वïान किया है कि ड्यूटी या जनसेवा के दौरान सावधानी बरते और स्वच्छता का ध्यान रखें व सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी मास्क पहने तथा समय – समय पर साबुन व सैनिटाइजर से अपने हाथों को धोते रहें। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान कार्यालयों में कर्मचारी सोशल डिस्टेंस भी बनाए रखें तथा अपने सहकर्मियों का भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी आंखों, मुंह, नाक को सीधे हाथों से न छुएं। उन्होंने कहा कि जागरुकता से ही कोरोना से बचा जा सकता है, ऐसे में खुद भी जागरूक रहें तथा अन्यों को भी जागरूक करें।

Related posts

कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी : नयर

सिरसा के वार्ड नम्बर 16 व गांव फग्गु में एक-एक, डबवाली में दो तथा गांव भरोखां में तीन कोरोना पॉजिटीव केस मिले, कंटनमेंट व बफर जोन बनाए, कंट्रोल रुम स्थापित

61 वर्षीय महिला मिली कोरोना संक्रमित, जिला में एक कोरोना पोजिटीव केस एक्टिव