फतेहाबाद

एसडीएम सुरेन्द्र बेनीवाल ने किया बबनपुर में बनाए गए शेल्टर हाउस का निरीक्षण

रतिया,
उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल ने रतिया के गांव बबनपुर के राजकीय मिडल स्कूल में बनाए गए शेल्टर हाउस का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार गंभीर है और हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक घर से बाहर न निकलें और दूसरों के संपर्क में न आएं।
एसडीएम ने नागरिकों से कहा कि वे स्वच्छता रखे और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विभिन्न फलों का सेवन करे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने हाथों को साबुन, सेनेटाइजर व पानी से बार-बार अच्छी तरह से धोएं। अपने हाथों से चेहरे, आंखों, व मुंह को ना छूएं। दूसरे लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखें। इस मौके पर तहसीलदार विजय मोहन सियाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रमेश मिथलानी, गांव बबनपूर की सरपंच आदि मौजूद रहे।

Related posts

महिला कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान धूम्रपान करना पड़ा महंगा

Jeewan Aadhar Editor Desk

7 लोगों से पुलिस ने 1 लाख 18 हजार रूपये किए बरामद

Jeewan Aadhar Editor Desk

एसपी ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण