रतिया,
उपमंडलाधीश सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल ने रतिया के गांव बबनपुर के राजकीय मिडल स्कूल में बनाए गए शेल्टर हाउस का निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार गंभीर है और हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक घर से बाहर न निकलें और दूसरों के संपर्क में न आएं।
एसडीएम ने नागरिकों से कहा कि वे स्वच्छता रखे और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विभिन्न फलों का सेवन करे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने हाथों को साबुन, सेनेटाइजर व पानी से बार-बार अच्छी तरह से धोएं। अपने हाथों से चेहरे, आंखों, व मुंह को ना छूएं। दूसरे लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखें। इस मौके पर तहसीलदार विजय मोहन सियाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रमेश मिथलानी, गांव बबनपूर की सरपंच आदि मौजूद रहे।