सिरसा

प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 10 शैल्टर हाउस बनाए : डीसी बिढ़ान

शैल्टर हाउस में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध, सरकार की हिदायतों की करें पालना

सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान ने कहा कि लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए जिला में 10 शैल्टर हाउस बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव और रोकने के लिए खुद सुरक्षित रहना व दूसरों को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। आमजन लॉकडाउन में सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए अनावश्यक घर से न निकलें। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे जब तक लॉकडाउन की स्थिति है, वे यहीं पर रहें, कहीं बाहर न जाएं। जिला प्रशासन द्वारा उनके लिये शैल्टर हाउस में सभी सुविधाएं उपलब्ध मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि वे यहां से अपने गांव में जाते हैं तो रास्ते में उन्हें वहीं पर रोक लिया जायेगा और जो उनके लिए परेशानी बन सकती है, इसलिये वे यहीं पर रहें। पूरे भारत में लॉकडाउन के तहत कड़ी हिदायतें जारी की गई हैं, इसलिये वे इन हिदायतों की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त ने शैल्टर हाउस में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी व प्रवासी मजदूरों से कहा कि वे सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एक शैल्टर हाउस बनाया गया है जिसमें 100 व्यक्तियों को एक साथ रखा जा सकता है, इस समय इस शैल्टर में 53 प्रवासी व्यक्ति रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद में तीन शैल्टर हाउस बनाए गए हैं जिनमें जैन धर्मशाला में 50, सतनाम धर्मशाला में 70 तथा नगर पालिका में 4 व्यक्ति रह सकते हैं। इसके अलावा रानियां में हिम्मतपुरा मौहल्ला के शैल्टर हाउस 20 तथा गांव धोलपालियों की हरिजन चौपाल में 12 व्यक्ति रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि गांव चकेरियां के राजकीय प्राइमरी स्कूल में बनाए गए शैल्टर हाउस में 10, कालांवाली की सालासर धर्मशाला में 50, कांलावाली की महाजन धर्मशाला में 50 तथा मंडी डबवाली के नगर परिषद के सामुदायिक भवन 60 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इन शैल्टर हाउस में कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है, जो ठहरने के लिए आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएंगे।

Related posts

एक करोड़ रुपये की 500 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक काबू

उपायुक्त बिढ़ान ने किया जलघर का औचक निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk

बंसल कालोनी कंटनमेंट जोन, तो कोर्ट कालोनी को किया बफर जोन घोषित

Jeewan Aadhar Editor Desk