हिसार

तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाए भारत सरकार : प्यारेलाल लाहोरिया

हिसार,
भारत माता मंदिर के अध्यक्ष व समाजसेवी प्यारेलाल लाहोरिया ने भारत सरकार से मांग की है कि तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाया जाए। लाहोरिया ने कहा कि भारत में कोरोनावायरस का सबसे अधिक संकट तबलीगी जमात के कारण उत्पन्न हुआ है। यह एक धार्मिक जिहाद है और उन्होंने कोरोना को हथियार बनाकर इसका इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात पर कजाकिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान जैसे कट्टर मुल्कों में भी प्रतिबंध हैं। भारत देश जहां तब्लीगी का अंतरराष्ट्रीय केंद्र हैं वहाँ प्रतिबंध क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि क्या भारत इस्लामिक राष्ट्र से भी अधिक कट्टर हो गया हैं। इस जमात ने न तो दिल्ली सरकार की बात को माना और न ही केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों पर अमल किया। भारत में तब्लीगी जमात के कारण जो संकट उत्पन्न हुआ है उसके लिए जमात के लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और इस प्रकार के संगठनों पर पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि भारत सरकार अब भी तबलीगी जमात पर प्रतिबंध नही लगाती हैं तो संसद में कितने ही कानून बना लीजिए सब व्यर्थ ही साबित होंगे।

Related posts

स्टेट फिस्टबाल में सूर्या स्कूल के खिलाडिय़ों का सराहनीय प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk

25 मार्च 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों के त्यागपत्रों की चर्चाएं, आदमपुर मंडल के सभी सदस्यों व कार्यकर्ताओं का भी इस्तीफा!