आदमपुर:
आदमपुर, भट्टू, फतेहाबाद व हिसार के भक्तों के लिए 27 दिसंबर को चार दिवसीय मथुरा-वृंदावन-आगरा पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए श्री खाटू श्याम सालासर बालाजी सेवा समिति के सदस्य अमित गोयल व मुकेश गोयल ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालु आगरा-मथुरा-वृंदावन के मंदिरों के अलावा गोवर्धन, बरसाना, रमणरेती व कोकिलावन में शनि मंदिर के दर्शन करेंगे।
इसके अलावा 30 दिसंबर को सीहोर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, सांवरिया सेठ और 31 दिसंबर को सालासर-खाटू श्याम पारिवारिक बस यात्रा का आयोजन किया जाएगा। बस में सीट बुक करवाने के लिए क्लाथ मार्केट में श्रीश्याम लाइब्रेरी पर संपर्क कर सकते है।