हिसार

सैंकड़ों गायों की मौत शासक वर्ग व निगम अधिकारियों की लापरवाही : नागरिक मंच

हिसार,
नागरिक मंच हिसार की कार्यकारिणी की बैठक मंच के जवाहर नगर स्थित कार्यालय में अध्यक्ष आर. सी. जग्गा की अघ्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें प्रमुख रुप से गौ अभ्यारण में सैंकड़ों की संख्या में गायों की मौत, शहर में सफाई व ट्रेफिक व्यवस्था, हाऊस टैक्स शाखा आदि में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा की गई। इस बारे में मंच सदस्यों के विचार लिए गए। बैठक में कहा गया कि गौ अभ्यारण में जांच के लिए गठित की गई कमेटी के साथ गए मंच के सदस्यों ने पाया कि 1500 से अधिक गायों का मरना सिर्फ शासक वर्ग व निगम के अधिकारी की लापरवाही जिम्मेवार है। बीमारी की रोकथाम के लिए कोई उपाय नहीं किए गए जिससे सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण गऊओं के प्रति सम्मान व देखभाल की कमी प्रमुख कारण रहा। निगम प्रशासन ने केवल गायों को पकडक़र बाड़े में रख लिया किंतु इसके लिए जनता का कोई सहयोग नहीं लिया गया। न ही कोई चारे की व्यवस्था की गई और न ही ठंड से बचने के लिए कोई शैड बनाया गया। ट्रेफिक व्यवस्था के लिए कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा। केवल राजगुरु मार्किट व पटेल नगर की मार्किट को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाया जाता है। अतिक्रमण हटाने में भी भेदभाव किया जाता है। प्रशासन का ध्यान पूरे शहर की ट्रेफिक पर होना चाहिए न कि केवल दो मार्किटों पर।
इस बारे में मंच की कार्यकारिणी शीघ्र की मेयर गौतम सरदाना से मिलेगी व मंच द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2019 को निगम की बैठक में उठाए गए मुद्दों पर बनी सहमति पर आज तक हुई कार्रवाई के बारे व गौ अभ्यारण में गायों की हुई मौतों के बारे में बातचीत की जाएगी। जिसके पश्चात कार्यकारिणी की बैठक कर आगामी निर्णय लिया जाएगा व जनता को साथ लेकर कन्वेंशन व धरना-प्रदर्शन आदि किया जा सकता है। बैठक में मनोहरलाल जाखड़, सुदर्शन मिनोचा, शकुंतला जाखड़, चंदगीराम, ओमप्रकाश शर्मा, अनिल शर्मा, अशोक अटवाल, बलराज, तेजपाल, नानकदेव आदि शामिल थे।

Related posts

भाजपा और जेजेपी में दरार! अलग-अलग लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेरो करो स्नान, शील सन्तोष सुचि प्यारो

लोकतांत्रिक अधिकारों पर खुला आक्रमण कर रही है सरकार- कामरेड गोरखपुरिया