हिसार

गर्लफ्रेंड पर कॉमेंट करने पर भिड़ गए दो दोस्त..झगड़े में हो गई एक की मौत

हिसार,
युवती को लेकर दो ​दोस्तों में आपसी कहासुनी के दौरान एक दोस्त ने दूसरे का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी दोस्त मौके से फरार हो गया। अग्रोहा पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद जिले के दलमान निवासी प्रदीप के मिर्जापुर निवासी कुलदीप से 4/5 सालों से दोस्ती थी। इसके चलते प्रदीप ने बेटे होने की खुशी में कुलदीप को पार्टी देने के लिए अपने घर दलमान बुलाया था। इस दौरान दोनों ने बीयर और शराब का जमकर सेवन किया। बाद में दोनों बाइक पर सवार होकर हिसार की तरफ चल दिए।

सिवानी बोलान के पास आकर नशा अधिक होने के कारण बाइक को खड़ा करके प्रदीप सड़क किनारे बैठ गया। इस दौरान प्रदीप की गर्लफ्रेंड को लेकर कुलदीप ने कॉमेंट कर दिया। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान आवेश में आकर कुलदीप ने प्रदीप का गल दबा दिया। इसके चलते प्रदीप की मौत हो गई।

प्रदीप की मौत होते ही कुलदीप उसके शव को वहीं छोड़कर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही जांच आरंभ कर दी। जांच के दौरान हत्यारोपी कुलदीप को बाइक सहित अग्रोहा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज हिसार कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अब बने गांव में न्यूज इंफॉर्मर..अपने गांव के समाचार प्रकाशित करवाये और रखे अपने गांव को सदा आगे..ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

स्लम बस्तियों व सडक़ों पर रहने वालों को बांटे खाने के पैकेट

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सावधानियां व सतर्कता बरतें नागरिक : : डा. प्रियंका सोनी

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में योगेश व आशीष की टीम ने मारी बाजी