हिसार,
श्री हरियाणा कुरुक्षेत्र गौशाला, बाई पास हिसार के सेवादारों द्वारा कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता व इससे उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन के सहयोग अब रोजाना भोजन के 5 हजार पैकेट भेजे जा रहे हैं। गौशाला के सेवादार विनोद गुप्ता ने बताया कि गौशाला के सेवादारों के अलावा हलवाई व हैल्परों आदि 80 लोगों के सहयोग से रोजाना भोजन तैयार किया जा रहा है। गौशाला में भोजन बनने के बाद उन्हें सलीके से पैक करके पुलिस कर्मचारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में वितरित किया जा रहा है। भोजन में शुद्धता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। गौशाला द्वारा हैल्पलाइन के लिए नम्बर जारी किए गए हैं इनमें 9812084398 व 9467090095 शामिल हैं। सेवा कार्य में राजेन्द्र गावडिय़ा, सत्यप्रकाश राजलीवाला, ब्रह्मानंद महिपाल, नरेश सिंगल, सीताराम, संजीव बुडाकीया, अशोक बंसल, विनोद गुप्ता, पवन कौशिक, वेद (एन.डी.गुप्ता), सौरभ राजलीवाला, कालू (एम.सी.), विशाल (सिटी लाईट), रमेश दड़बा, सुनील, अनिल कुंडू, मोहित, अंकित सिंगला आदि पूर्ण योगदान दे रहे हैं।