हिसार

कोरोना बचाव के लिए आर्यनगर की सीमाएं सील, 6 टीमें करेगी निगरानी

सरपंच जगदीश इन्दल ने खुद सम्भाली ड्यूटी, आने-जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों का लिया रिकॉर्ड

हिसार,
कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाउन मुहिम में सेफ्टी उपाय फॉलो करने के लिए गांव आर्यनगर भी जुट गया है। सरपंच जगदीश इन्दल के नेतृत्व में ग्रामीणों व युवाओं की 6 टीमें बनाकर गांव में ठीकरी पहरा देने तथा पूरे गांव को लॉकडाउन किया गया है। ये टीमें गांव को सील कर प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियो व वाहनों पर कड़ी नजर रखेगी। ठीकरी पहरा व नाकेबंदी को लेकर बाकायदा गांव में मुनादी भी करवाई गई है। वॉलियन्टर सेवा में जुटे ग्रामीणों ने पूरे आर्यनगर को लॉकडाउन करते हुए गांव को आने-जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए है।वहीं सरपंच जगदीश इन्दल ने सभी ग्रामीणों से सरकार के आदेशों का पालन करते हुए घरों में ही रहने की अपील की है। सरपंच जगदीश इन्दल ने कहा कि हालांकि उनके गांव में अभी तक कोरोना पॉजिटिव एक भी केस नहीं पाया गया है। सभी ग्रामीण सरकारी आदेशों का पालन करते हुए सेफ्टी उपायों पर सतर्कता बरत रहे है। प्रशासन के आदेशों के बाद एतिहातन गांव में नाकेबंदी कर लॉकडाउन (पूर्णबंदी) को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि आमजन कोविड-19 के संक्रमण से बचा रह सके। इस दौरान बलवान उब्बा, आनंद सारडीवाल, विनीत, विकास, सुलतान जाट, अशोक पंच, सुभाष पंच, पूनम बौद्ध, विनोद इन्दल व बलराज, सतीश, महेश, सचिन सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को मलिक दंपति ने भेंट किया कोरोना राहत कोष के लिए चेक

रंग लाया हिंदुस्तानी का संघर्ष, नाला होगा कवर

Jeewan Aadhar Editor Desk

फसल अवशेष-से-धन अर्जित करने के लिए हकृवि ने बढ़ाया एक और कदम