हिसार

भोले की जयकारों के बीच शिव परिवार की स्थापना

श्री कृष्ण सुदामा गौ सेवा धाम में मंत्रोच्चारण के साथ हुई स्थापना

13 मार्च को भव जागरण का आयोजन, विख्यात जादूगर मनुतारा भी आयेंगे

हिसार,
ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय जय भोले बाबा जय भोले भंडारी के पावन जयकारों के बीच निकटवर्ती गांव चौधरीवास स्थित श्री कृष्ण सुदामा गौ सेवा धाम (छतरिया वाली गौशाला) में विद्वान ब्राह्मणों पं. नरेश शर्मा व स्वदेश शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शिव परिवार की स्थापना की गई। इस अवसर पर पुष्पा देवी डालमिया मुख्य यजमान के तौर पर उपस्थित रही।
इस अवसर पर विद्वान ब्राह्मणों ने शिव बाबा की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव की महिमा जिस तरह अपरमपार है उसी तरह उनका बहुत बड़ा परिवार है। परिवार में सभी द्वंद्वों और द्वैतों का अंत दिखता है। एकादश रुद्र, रुद्राणियां, चौंसठ योगिनियां, षोडश मातृकाएं, भैरव आदि इनके सहचर और सहचरी हैं। माता पार्वती की सखियों में विजया आदि प्रसिद्ध हैं। गणपति परिवार में उनकी पत्नी सिद्धि बुद्धि तथा शुभ और लाभ दो पुत्र हैं। उनका वाहन मूषक है। कार्तिकेय की पत्नी देवसेना तथा वाहन मयूर है। भगवती पार्वती का वाहन सिंह है और स्वयं भगवान शंकर धर्मावतार नन्दी पर आरूढ़ होते हैं। महादेव इस चार पैर वाले जानवर की सवारी करते हैं, जो बताता है कि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष उनकी कृपा से ही मिलते हैं। इस तरह शिव-स्वरूप हमें बताता है कि उनका रूप विराट और अनंत है, महिमा अपरंपार है। उनमें ही सारी सृष्टि समाई हुई है। शिव के साधक को न तो मृत्यु का भय रहता है, न रोग का, न शोक का। भोले बाबा नाम की तरह बड़े ही भोले हें व उनकी आराधना से वे शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद प्रदान करते हैं। इसलिए हमें नित्य प्रतिदिन भोले बाबा के समक्ष शिव चालिसा का पाठ करना चाहिए। इस मौके पर सर्वमंगल कामना हेतु हवन यज्ञ किया गया।
इसके अलावा सुंदर भजनों जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी, भोले बाबा साथ हैं डरने की क्या बात है, सत्य है ईश्वर शिव है सुंदर यह संसार तीनों लोक में महिमा अपरम्पार है आदि भजनों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात पावन आरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान संजय डालमिया, ज्योति डालमिया, संजीव मित्तल, गोपाल डालमिया, गुरचरण बिंदल, रविदास, सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र राजपूत, मनोज शर्मा, राम कुमार विश्नोई, राजकुमार बिश्नोई, भंवर सिंह गोस्वामी, राममूर्ति विश्नोई, मोनू भाई जी, अनिल डालमिया, गजानंद डालमिया, सुधीर शर्मा, मनोज रावत, धर्मराज आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गौशाला के प्रधान संजय डालमिया ने बताया कि फाल्गुन बदी शनिश्चरी अमावस्या के पावन अवसर पर गऊमाता व शनि महाराज जी की पावन अनुकंपा से 13 मार्च को रात्रि गोशाला में विशाल भव्य जागरण का आयोजन होगा। 13 मार्च को प्रात: 7:05 पर गौमाता के लिए सवामणी का भोग होगा तथा रात्रि 8:05 पर विशाल भंडारे का आयोजन रहेगा व रात्रि 9:15 बजे विशाल जागरण का आयोजन रहेगा जिसमें विख्यात कलाकार पहुंचेंगे। इस दौरान भजनों की अमृत वर्षा होगी जिसमें गायक नरेश पंवार बीकानेरी प्रभु इच्छा तक भजनों की वर्षा करेंगे। इसके अलावा मास्टर रामू राजस्थानी सुंदर-सुंदर झांकियों से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कार्यक्रम में आए अतिथियों का विख्यात जादूगर मनुतारा जादू के माध्यम से स्वागत करेंगे। इतना ही नहीं वे गौमाता के लिए नोटों की बारिश करेंगे जो कि आकर्षण का केंद्र होगा।

Related posts

अंबेडकर फूल मार्केट के दुकानदारों ने विधानसभा डिप्टी स्पीकर को दिया ज्ञापन

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर एसएचओ पवन कुमार को किया रिवर्ट

शिक्षा अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, एक सप्ताह में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों का रेशनलाइजेशन करने के आदेश