अग्रोहा धाम में हनुमान जंयती पर विश्व की खुशहाली के लिए के लिए सुंदरकांड का पाठ किया गया
हिसार,
अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट की ओर से श्री हनुमान जयंती सादे रूप से मनाई गई। इसमें पंडिताों ने राष्ट्र व विश्व में सुख शांति के लिए कामना की।
धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि बाबा हनुमान जी की भक्ति से बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं मगर सावधान रहना अति आवश्यक है। बाबा हनुमान जी की कृपा से देश में कोरोना वायरस पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। जबकि देश जीतेगा कोरोना हारेगा ऐसी मेरी बाबा हनुमान जी के चरणों में देश वासियों के लिए प्रार्थना है। सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे, अपने घरों में रहे और आपसी भाईचारा रखते हुए व एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि संकट कटे मिटे शो पीरा जो सिमरन हनुमंत बालवीरा सिर्फ बाबा हनुमान जी का सुमन करने से ही सभी प्रकार के दुख, दर्द, पीड़ा, रोग दूर हो जाते हैं। देश के नागरिकों को कोरोना वायरस से मुक्ति पाने के लिए घरों में ही बाबा हनुमान जी की सुमरन करना चाहिए। ताकि कोरोना वायरस से जल्दी ही देशवासियों को मुक्ति मिल सके।