हिसार

गौपुत्र सम्पत सिंह की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर 14 को

श्री रविदास मंदिर पटेल नगर में आयोजन होगा

हिसार,
गौसेवार्थ मिशन ‘एक रूपया-एक रोटी’ के क्रांतिकारी वैचारिक संगठन गौपुत्र सेना के संस्थापक स्व. गौपुत्र संपत सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर 14 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर हिसार के पटेल नगर स्थित रविदास मंदिर में लगाया जाएगा।
गौपुत्र सेना ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष 14 मई को हृदय गति रूकने से गोपुत्र संपत सिंह का निधन हो गया था। उन्होंने अपने जीवन की शुरूआत छात्र राजनीति से करके गौपुत्र सेना के माध्यम से गौसेवा व गौरक्षा के लिए हजारों युवाओं को जोडक़र अपना अहम योगदान दिया। आज देशभर के विभिन्न राज्यों में एंबुलेंस तथा गौचिकित्सालय के माध्यम से गाय व अन्य जीवों की रक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि 14 मई को गोपुत्र संपत सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर हिसार के पटेल नगर स्थित संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर में सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें अनेक युवा रक्तदान करके दूसरों की मदद करेंगे। मेडिकल कॉलेज अग्रोहा से टीम रक्त एकत्रित करेंगी।

Related posts

शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अच्छे संस्कार देना भी जरूरी : रणवीर गंगवा

Jeewan Aadhar Editor Desk

अखिल भारतीय सेवा संघ का निशुल्क मेडिकल कैंप रविवार को हिसार में

सीएम काफिले की चपेट में आया बुजुर्ग