हिसार

आर्ट ऑफ लिविंग का सुमेरु संध्या का भव्य आयोजन

हिसार।
आर्ट ऑफ लिविंग, हिसार शाखा की ओर से ‘स्वदेशी जागरण मंच’ के ‘हिसार गौरव – स्वदेशी मेला’ के समापन समारोह के उपलक्ष्य पर पुराना राजकीय महाविद्यालय मैदान में गान, ज्ञान और ध्यान की एक शाम ‘सुमेरु संध्या’ का आयोजन किया गया। सुमेरु संध्या स्टेट कॉर्डीनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि शुरुआत सामूहिक गुरु पूजा द्वारा की गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰टंकेशवर कुमार जी, वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत अध्यक्ष रामबाबू सिंघल, आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक नीरज गुप्ता, डा॰ उमेश आर्य, महावीर अग्रवाल, विजय शर्मा, सुरेश जैन, भारती मुंजाल, सुमन गोयल, संजिव अरोड़ा जी ने दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि टंकेश्वर जी एंव रजिस्ट्रार श्री हरभजन बंसल जी का स्वागत व सम्मान शॉल एंव स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। श्री टंकेश्वर ने ​श्री प्रियेरञ्जन जी को शॉल और मोमेंटो से हिसार की ओर से सम्मान किया। नीरज गुप्ता ने बताया कि सुप्रसिद्ध गायक ​श्री प्रियेरञ्जन अम्बष्ठ एंव गायिका श्रीमती शुभ्रा प्रियेरञ्जन अम्बष्ठ के भजनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसका जनसमूह ने पूरा आनन्द लिया। सभी ने आनंद की अभिव्यक्ति नाच कर की। श्री अम्बष्ठ जी और उनकी पूरी टीम ने गजानन, गुरु, शिव एंव कृष्णा के भजनों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। भजनों के मध्य साजिंदो की जुगलबंदी ने उपस्थित दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो॰टंकेशवर कुमार जी, दर्शकों व अन्य अधिकारियों ने भजन संध्या की भरपूर प्रशंसा की।

प्रो॰टंकेशवर कुमार ने अपने सम्बोधन में आर्ट ऑफ लिविंग की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के तनावपूर्ण जीवन में आर्ट ऑफ लिविंग लोगों को जीने की कला शिखाकर उन्हें सही मार्ग की और प्रेरित कर रही है। उन्होंने मंच के माध्यम से सभी को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम में भरपूर जनसमूह के साथ सीए अशोक गोयल, सुरेन्द्र लाहोरिया, वरिष्ठ गौभक्त रामकुमार रावलवासिया, कमलेश भारतीय, रम्मी गुप्ता, वनवासी कल्याण आश्रम के पदाधिकारी गौरव सिंगला, मनीष अग्रवाल, अजय सैनी, श्री विजय शर्मा, स्वदेशी जागरण मंच मेला के संयोजक अनील गोयल, संजय सुरा, आर्ट ऑफ लिविंग से महावीर अग्रवाल, भारती मुंजाल, डॉ॰ उमेश आर्य, संजीव अरोड़ा, डा॰ अरुण भाटिया, अनिल शरण, अमित सिंघल, हरिश चावला, सुशील कुमार, सुमन गोयल, आशिमा जैन, संतोष गोयल, अंशु मदान, सीमा अरोड़ा, सुमन भाटिया, रेणु, रंजना सैनी, तनिष्क, ईश्वर, अनिल, मौजूद रहे। आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से सभी संयोजकों का आभार व्यक्त किया गया।

Related posts

पृथ्वी सिंह गिला ने मंत्री डा. बनवारी लाल को भेंट की इंडिया टुडे

विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को नगद राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा : उपायुक्त

शूटिंग रेंज में खिलाडिय़ों को मिलेगा प्रतिभा निखारने का मौका : कुलपति कम्बोज