हिसार,
जिला बार एसोसिएशन हिसार के सदस्य, सेवानिवृत वरिष्ठ मंडलीय लेखा अधिकारी सज्जन कुमार डोकवाल ने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी से लडऩे में देश का डाक्टर वर्ग, नर्सें व चिकित्सा सेवा में लगे अन्य सभी कर्मचारियों की सेवा सराहनीय है। उन्होंने दुख व्यक्त किया कि 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे किस बात की खुशी मनाई गई, वो भी ऐसे मौके पर जब लोग गंभीर बीमारी से मर रहे हैं। अनेक बिस्तर पर इलाज करा रहे हैं। सज्जन कुमार ने कहा कि मानवता खत्म होती जा रही है। महामारी से किसी मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा, किसी का भाई, किसी की बहन, किसी का सिंदूर तो किसी का बच्चा आदि चले गए जिनकी पूर्ति होना अंसभव है। उन्होंने आगे कहा कि महामारी से लडऩे के लिए उन्होंने अपनी पेंशन का 10 प्रतिशत भाग मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने की घोषणा की है। उन्होंने कर्मचारी वर्ग से आग्रह किया है कि वे भी अपनी पेंशन से कुछ राशि तथा अन्य लोग भी मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना सहयोग भेजें ताकि जल्द से जल्द इस बीमारी का खात्मा हो।