सिरसा

लॉकडाउन : असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त

उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने लोगों से की सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील, एसडीएम व डीएसपी ग्रामीणों से करेंगे संवाद स्थापित

सिरसा,
प्रदेश के कई हिस्सों में असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहों फैलाए जाने से एक विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ घटनाएं देखने को मिली है। यह पूर्ण रूप से अनुचित है। जिला में इस प्रकार की अफवाहें फैलाने वाले असामजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई सभी को मिलकर लडऩी है, इसलिए लोग एक-दूसरे का सहयोग करते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि कोई भी यदि सोशल मीडिया आदि माध्यमों से भड़काऊ, अपमानजनक ब्यानबाजी करने या अफवाह फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के अल्पसंख्यक बाहुल गांवों को चिन्हित कर वहां का दौरा करें। गांव के सरपंच, नम्बरदार व गणमान्य व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित करें, ताकि लोगों में विश्वास पैदा हो और एक सामाजिक सौहार्द का माहौल बना रहे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अपने खुपिया तंत्र को सक्रिय रखे, ताकि इनपुट अनुसार तेजी से कार्रवाई की जा सके। तहसीलदार व खंड विकास पंचायत अधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कर्मचारियों व ग्राम सचिवों को भी संबंधित क्षेत्र में मौजूद रहने के लिए कहें ताकि किसी भी संभावित घटना की तुरंत सूचना मिल सके। इसके अलावा सभी यूनिट समितियां, सेक्टर कमेटियां और जोनल कमेटी अपने संबंधित क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखते हुए किसी भी इनपुट को जल्दी आपस में सांझा करेंगी। उन्होंने कहा कि कोई इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा तथा उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।v

Related posts

जिला को एक्सपोर्ट हब के रुप में विकसित करने के मद्देनजर डीसी बिढ़ान ने ली जिला स्तरीय निर्यात प्रोत्साहन कमेटी की बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk

भतीजे की शादी पड़ी परिवार को महंगी

पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk