हिसार

शनि देव मन्दिर आर्यनगर बांट रहा गरीबो में खाना

हिसार,
निकटवर्ती गांव आर्यनगर में देश मे फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में गरीब परिवार जो रोज कमाते थे रोज खाते थे ऐसे परिवार व बेसहारा परिवार झुग्गी झोपड़ी में गरीब लोगों को शनि देव मन्दिर की तरह से खाना वितरित कर रहे है। इस मुहिम में गांव के लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है। इतना ही नही गाँव के रहने वाले बलजीत सिंह ऑटो चलाते है वो निःशुल्क गांव चन्दनगर, गगनदीप कॉलोनी मे अपने ऑटो से फ्री खाना सप्लाई कर रहे है। रोजाना करीब सौ परिवारों ये पूरी टीम खाना सप्लाई कर रही है। इस मुहिम में रामप्रसाद जांगड़ा, प्रेम सिंह, सुल्तान सिंह चाहर, सतीश खोखर, संदीप शिला, भीम सिंह, धीरा सिंह, राजकुमार आदि सेवा दे रहे हैं।

Related posts

15 जून तक रहेगा मौसम गर्म और खुश्क, किसान करे खेतों में सिंचाई

सेवा व सहयोग में जुटे आदमपुर के युवा, ग्रामीण कर रहे प्रशंसा

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा के पूर्व प्रधान जयबीर गोदारा की माता का निधन