हिसार

आदमपुर एक सप्ताह : 5 क्षेत्र व 2 गांव में कोरोना संक्रमण हुआ ‘जीरो’

आदमपुर,
कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों की जागरुकता अब सुखद परिणाम दिखाने लगी है। आदमपुर क्षेत्र में लगातार संक्रमण घटता जा रहा है। मंडी आदमपुर में पिछले एक सप्ताह से अनाज मंडी, एडिशनल मंडी, बोगा मंडी, मेन बाजार तथा दुर्गा कॉलोनी में एक भी नया संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं गांव ढ़ाणी सीसवाल तथा ढ़ाणी मोहब्बतपुर कोरोना संक्रमण के नए केस सामने नहीं आए। यहां के लोगों को अब विशेष सावधानियां रखते हुए कोरोना संक्रमण को दोबारा आने से रोकने के लिए कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना जरुरी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार 2 जून को मंडी आदमपुर में 2 तथा आसपास के गांवों में 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। मंडी आदमपुर में खैरमपुर रोड पर 43 वर्षीय युवक तथा 58 वर्षीय महिला, वहीं गांव आदमपुर में 47 वर्षीय किसान, कालीरावण में 24 व 45 वर्षीय महिला, काबरेल में 62 वर्षीय महिला तथा खैरमपुर में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित मिली है।

Related posts

गर्लफ्रेंड पर कॉमेंट करने पर भिड़ गए दो दोस्त..झगड़े में हो गई एक की मौत

आम आदमी पार्टी ने दिया भाजपा कार्यालय के समक्ष धरना

नगर के अनेक वरिष्ठजन व अधिवक्ता हुए आम आदमी पार्टी में शामिल