हिसार

नशेड़ियों ने आरपीएफ चौकी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा की गोली मारकर हत्या की, एक गिरफ्तार

उकलाना,
उकलाना रेलवे स्टेशन से कुछ कदमों की दूरी पर युवकों ने नशा करने से रोकने पर आरपीएफ चौकी प्रभारी मनीष कुमार शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को सोमवार देर शाम अंजाम दिया गया। वारदात के बाद युवक भागने लगे तो उनमें से लोगों ने एक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान नारनौंद के लोहारी राघो निवासी संदीप के रूप में हुई है और वह अप्रैल में ही पैरोल पर आया था।
पुलिस का कहना है कि संदीप के पास से पिस्तौल भी बरामद कर ली है। पूछताछ में संदीप ने बताया कि उसके साथ चार और युवक भी थे, जो वारदात के समय मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मुनीष के शव को हिसार नागरिक अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। देर रात तक संदीप समेत पांच युवकों पर मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई जारी थी।

सीने और पेट में लगी गोली
बताया जा रहा है कि एसआई मनीष कुमार शर्मा रेलवे कर्मी सीताराम के साथ गश्त पर थे। उस दौरान वहां कुछ युवकों को नशा करते देखा तो चले जाने को कहा। तभी युवकों में से एक ने दो राउंड गोलियां चलाई। एक गोली मुनीष कुमार के सीने और पेट के बीच के हिस्से पर लगी। इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में बरवाला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हिसार नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपी पर हैं 14 मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि संदीप पर अलग-अलग थानों में कुल 14 मामले दर्ज हैं। कनीना थाने में 2015 में दर्ज लूट व डकैती के एक मामले में जेल में कैदी है। इस मामले में वह सात वर्ष की कैद काट रहा था। फिलहाल वह बीते माह अप्रैल में ही 42 दिन के पैरोल पर आया था। वारदात के दौरान जब आरोपी संदीप ने भागने का प्रयास किया तो वहां गोली का शोर सुनकर मौके पर इकट्ठी हुई भीड़ ने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

एसपी ने किया मौके का मुआयना
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी गंगाराम पूनिया ने वारदात स्थल का मौके का मुआयना किया। इस दौरान बरवाला डीएसपी संजय सिंह, उकलाना थाना प्रभारी सुखजिंदर सिंह भी पहुंचे। वारदात स्थल से सीन ऑफ क्राइम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल से गोली का एक खोल बरामद कर लिया है।

Related posts

जिला गजेटियर के प्रकाशन बारे उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

जेजेपी नेता रमेश गोदारा के जमाई का निधन

हरियाणा प्रेस क्लब का सम्मान समारोह 21 जुलाई को हिसार में