देश हरियाणा हिसार

उगलान में लगा दुनियां का पहला सौर ऊर्जा संचालित आरओ प्लांट

हिसार
नारनौंद कस्बे के गांव उगलान में दुनियां का पहला सौर ऊर्जा संचालित आरओ जल केंद्र बना है। महज 25 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ यह प्लांट काफी कम दाम में पानी को फिल्टर करता है। प्लांट का फिल्टर पानी ग्रामीणों को 10 पैसे प्रति लीटर की दर से दिया जायेगा। ​इस प्लांट को हरियाणा के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने अपने निजी खर्च से लगवाया है।
कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि गांव उगालन में उनके स्वर्गीय पिता चौ. मित्रसेन आर्य की स्मृति में उनकी माताजी द्वारा 25 लाख रुपये की लागत से जो आरओ जल केंद्र स्थापित किया गया है, उसका पानी किसी भी कंपनी द्वारा बोतलों में भरकर बेचे जाने वाले पानी से अधिक शुद्ध होगा। इस प्लांट से ग्रामीणों को केवल 10 पैसे प्रति लीटर की दर से शुद्ध पेयजल मिलेगा। यह पैसा प्लांट के संचालन व रखरखाव पर खर्च होगा। उन्होंने बताया कि यह प्लांट अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है और सौर ऊर्जा से संचालित होगा जिससे बिजली न होने पर भी यह निरंतर कार्य करेगा। प्लांट की स्थापना में यूएनओ के लिए कार्य करने वाले मेजर माणिक, वरुण तथा कैप्टन सोनिया ने अपनी सेवाएं दी है।

Related posts

आदमपुर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शोभा यात्रा 7 को, एक हफ्ते चलेगा पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम

तलवंडी राणा में अब नहीं रहेगा शराब का ठेका, ग्राम पंचायत ने गांव से ठेका हटाने का प्रस्ताव किया पास

प्रिंसिपल हत्याकांड : डा. जगबीर सिंह ने सोशल मीडिया पर बताई पति के मौत की खबर