फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे कोविड-10 के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि वे अपने घरों में ही रहे। नागरिक चिकित्सा संबंधी परामर्श लेने के लिए टेली-मेडिसिन का लाभ उठाएं। नागरिक छोटी-मोटी चिकित्सा ईलाज के लिए हस्पतालों में न आएं, क्योंकि हस्पतालों में भीड़ ज्यादा इक्_ी होने से कोरोना वायरस के फैलने की संभावना बन सकती है। जिला प्रशासन लोगों से अपील करता है कि वे टेली-मेडिसिन का उपयोग कर सुबह 10 बजे सायं 7 बजे चिकित्सों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लें।
उपायुक्त ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य संबंधि डॉ सतीश बंसल (9812156819), डॉ पवन मेहता (9416106565), डॉ समीर टूटेजा (9896908543), डॉ ईला नारंग (9812136810), डॉ रवि डावरा (9813207007), डॉ पीसी चौहान (9896056561), हड्डी रोगों संबंधि डॉ मनमोहन पाहवा (9812322497), डॉ पंकुश अरोड़ा (7357311000), प्रसूति संबंधि डॉ सुमेधा अरोड़ा (7339772913), डॉ निधि संदूजा (9896274848), डॉ मीनू चौधरी (8570021477), नेत्र रोग संबंधि डॉ विनोद शर्मा (9996022103), ईएनटी विशेषज्ञ डॉ रोहित बतरा (8607507171) तथा डॉ दिनेश संदूजा (9812272466), एमएस सर्जन डॉ विरेन्द्र सिवाच (9416217280), डॉ सुरेश वधवा (9991678977), मनोचिकित्सक संबंधी डॉ रूपेश (9920682119) व डॉ दीपक दुभाल (9996851888) से चिकित्सा परामर्श ले सकते हैं।