फतेहाबाद,
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को भूना व भट्टूकलां अनाज मंडी का दौरा कर गेहूं व सरसों की फसल खरीद के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौँरान उनके साथ एडीएम संजय बिश्नोई, डीएसपी दलजीत सिंह व सुनील कुमार तथा भूना व भट्टू मार्केट कमेटी के सचिव भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मार्केट कमेटियों द्वारा द्वारा की गई खरीद व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिससे की ना ही तो किसानों को परेशानी आएगी तथा सोशल डिस्टेंस में बनी रहेगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे उसी दिन अपनी फसल संबंधित अनाज मंडी या खरीद केंद्र में लेकर आएं जिस दिन उन्हें विभाग द्वारा कहा जाए। उन्होंने कहा कि फसल के सीजन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी एक जगह पर भीड़ एकत्रित न होने दें। उन्होंने कहा कि किसान भी प्रशासन का सहयोग करें तथा मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।