हिसार,
कोरोना की इस भयंकर महामारी के संकट से जहां मानव अपनी जिंदगी बचाने हेतू प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर बेजुबान बेसाहारा पशु भी सहारा लेने दर-दर भटक रहे हैं। इसके दृष्टिगत हरियाणा नागरिक कल्याण परिषद् की एक मोबाइल वीडियो मीटिंग परिषद के सलाहकार प्रोफेसर एसएन टेलाटिया की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि परिषद् द्वारा बेसहारा पशुओं को जो चारा डाला जा रहा है वह निरन्तर जारी रहना चाहिए।
परिषद के सलाहकार डॉ. एसके मिश्रा ने कहा कि लॉकडाऊन के चलते पशुओं को घर में रखने वाले कई व्यक्तियों ने अपने पशु भी घर से छोड़ दिए है जो बाजारों में घूमते दिखाई देते हैं। परिषद् के महामन्त्री सुरेश जैन बैंक वाला ने कहा कि बेजुबान पशुओं तक चारा अवश्य पहुंचना चाहिए। मनुष्यों के लिए तो सब मिलकर सहयोग कर रहे हैं लेकिन बेजुबान और बेसहारा पशुओं का भी ख्याल रखना जरूरी है। परिषद् के सभी सदस्य सभी प्रकार का आपस में सहयोग देने को तैयार हैं। मीटिंग में परिषद् के सभी पदाधिकारी ईश्वर दास बिंदल, समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता, बजरंग लाल गंगवा, निर्मल जैन आदि भी उपस्थित थे। परिषद के प्रधान श्रेयांश जैन ने सभी का सहयोग देने पर धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि उनके इस कार्य में महावीर प्रसाद जैन का भी सहयोग मिल रहा है। ऐसे ही सहयोगियों की मदद से वह पशुओं के लिए चारा व्यवस्था करते रहेंगे।
v