आदमपुर (अग्रवाल)
पिछले कई महीनों से चल रही कोविड-19 महामारी के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को कस्बे और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। राखी बंधवाने के लिए दूर-दूर से भाई बहनों के घर पहुंचे तो बहनें भी भाईयों के घर राखी बांधने के लिए पहुंची। सबसे पहले श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान को राखी बांधी इसके बाद भाईयों की कलाई पर राखी बंधी।
पूरे दिन राखी बांधने के लिए विशेष मुर्हूत रहा, इसलिए बहनों के लिए दिन में भाईयों को राखी बांधने के लिए शुभ मुर्हूत का इंतजार नहीं करना पड़ा। राखी बांधने के बाद बहनों ने भाईयों से सुरक्षा का वचन लिया वहीं भाईयों ने गिफ्ट भी दिए।
रक्षाबंधन का यह पर्व जन्माष्टमी तक चलेगा। बहन कल्पना कथूरिया, चांदनी, सिमरन, पूजा, स्मृति, निशा ने अपने भाई को राखी का धागा बांधा। बहन अपने भाई से रक्षा का प्रण लिया। इसके अलावा भाई ने अपनी बहनों को गिफ्ट दिया। इसी तरह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहनों ने भाईयों को राखी बांधी।
इस बार लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए कम ही पहुंचे। बाजारों में भीड़ कम होने से सोशल डिस्टैंसिंग का भी पूरी तरह से ध्यान रखा गया। मिठाईयों व अन्य दुकानों पर भीड़ न जमा होने पाएं इसके लिए दुकानदारों ने बांस व रस्सी लगा दी, जिससे लोगों के बीच 2 गज की दूरी बन सके।