हिसार

अमित पवार बने सूचना एवं जनंसपर्क विभाग के उप निदेशक

सरकार ने तीन अधिकारियों को पदोन्नति देकर किये आदेश जारी

हिसार,
हरियाणा सरकार ने तीन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों को पदोन्नति देकर उन्हें डिप्टी डायरेक्टर (उप निदेशक) बनाया है। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों के तबादला या नियुक्ति आदेश बाद में जारी किये जाएंगे।
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर द्वारा जारी आदेशानुसार तीनों अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। इन अधिकारियों में सिरसा के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार, पानीपत के जिला सूचना एवं जनंसपर्क अधिकारी देवेन्द्र शर्मा व चंडीगढ मुख्यालय में नियुक्त सुरेश यादव को उप निदेशक (डिप्टी डायरेक्टर) बनाया गया है।
हालांकि सरकार की ओर से इन अधिकारियों को पदोन्नति दे दी गई है लेकिन पदोन्नत अधिकारियों के तबादला या नियुक्ति के आदेश बाद में जारी किये जाएंगे। उप निदेशक बने अमित पवार हिसार में भी कई वर्ष तक जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रह चुके हैं।

Related posts

एचएयू से अर्जित ज्ञान का अधिक से अधिक अपने क्षेत्र में करें उपयोग : कुलपति

नलवा व आदमपुर में पेयजल किल्लत पर गंभीर नहीं सरकार : दुष्यंत

पुरानी पेंशन बहाली पर हरियाणा सरकार मौन क्यों : एमएल सहगल

Jeewan Aadhar Editor Desk