हिसार

डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को मलिक दंपति ने भेंट किया कोरोना राहत कोष के लिए चेक

हिसार,
कोरोना के खिलाफ लड़े जा रहे युद्ध में सहयोग के लिए लुवास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश कुमार मलिक व उनकी धर्मपत्नी सीडीपीओ कुसुम मलिक ने आज डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा को कोरोना राहत कोष के लिए 11 हजार रुपये राशि का चेक भेंट किया। इसके लिए डिप्टी स्पीकर ने उनका आभार व्यक्त करते हुए आमजन से अधिक से अधिक सहयोग करने का आह्वान किया।
डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा के आवास पर सहायता राशि का चेक सौंपने के अवसर पर प्रोफेसर राकेश मलिक ने बताया कि उनका परिवार इससे पूर्व कोरोना पीडि़तों के लिए स्थापित भास्कर रिलीफ फंड में 13300 रुपये, पीएम केयर्स में 10 हजार रुपये, हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 5000 रुपये, सैनिक स्कूल ऑल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन के माध्यम से 5100 रुपये तथा अपने व अपनी पत्नी के वेतन के 10 प्रतिशत हिस्से के रूप में 27500 रुपये का योगदान कर चुके हैं। मलिक दंपति की सेवा भावना की सराहना करते हुए डिप्टी स्पीकर ने समाज के सभी वर्गों से बढ़-चढ़कर कोरोना पीडि़तों की सहायतार्थ योगदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रत्येक साधन संपन्न व्यक्ति को जरूरतमंद वर्गों की मदद के लिए सेवाभाव से सरकार के साथ सहयोग करना चाहिए।

Related posts

रोडवेज यूनियनों और सरकार की वार्ता विफल, 5 सितंबर को होगा चक्का जाम

सेक्टरों की इन्हासमेंट समय सीमा बढ़ाने की मांग नहीं की बल्कि इन्हासमेंट वापिस लें सरकार : किरमारा

आदमपुर में थम नही रहा कुत्तों का आंतक