फतेहाबाद

मास्क नहीं लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने पर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने भूना अनाज मंडी का दौरा कर लिया व्यवस्था का जायजा

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
शहर थाना पुलिस ने दुकानदार द्वारा मास्क नहीं लगाने तथा दुकान पर अनावश्यक जमावड़ा लगाकर खुद भी व ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करवाने पर एक दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर थाना शहर पुलिस शुक्रवार को शहर की शिवालय मार्केट में गस्त पर थी। इसी दौरान इस दुकानदार की दुकान पर चार-पांच लोग जमा थे। उन्होंने बताया कि दुकान पर आए लोगों ने उचित सामाजिक दूरी नहीं बनाई हुई थी तथा दुकान मालिक व उसके यहां काम कर रहे व्यक्ति ने भी मास्क नहीं पहना हुआ था। इस पर कार्रवाई करते हुए शहर थाना पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरलतब है कि कोरोना महामारी के चलते सभी लोगों को हिदायत दी गयी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले। इधर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने भूना अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अनाज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा रही है। पुलिस कप्तान ने कहा कि गेहूं के सीजन में भी किसान इसी प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें ताकि कोरोना संक्रमण का खतरा न रहें।

Related posts

आमजन की सेफ्टी के लिए पूरी रात जागती रही फतेहाबाद पुलिस

जोरधार धमाके की ढाबी कलां से लेकर भट्टू तक गई थर्राहट

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुलिस के दावों की पोल खोल गए चोर