बिजनेस

कोरोना महामारी के बीच भारत बनेगा विश्व की अर्थिक शक्ति, 1000 विदेशी कंपनियों ने को पसंद आया भारत

जीवन आधार डेस्क
कोरोना वायरस से लॉकडाउन के कारण इकोनॉमी का बुरा हाल हुआ है। इसके बावजूद भारत के सामने विश्व की आर्थिक शक्ति बनने का अवसर आया है। दरअसल, चीन में सक्रिय करीब 1000 कंपनियां अब भारत में मौके की तलाश कर रही हैं।

कोरोना वायरस से घिरे चीन से अब विदेशी कम्पनियों का मन उबने लगा है। उन्हें चीन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि करीब 1000 कंपनियां अब भारत की तरफ रुख करने का विचार कर रही है। इनमें से 300 कंपनियों ने तो भारत में अपना प्लांट लगाने के लिए रुपरेखा बनानी भी तैयार कर दी है।

बताया जा रहा इस संबंध में सरकार के अधिकारियों से बातचीत भी चल रही है। इस दिशा में मोदी सरकार की पॉलसी भी इन कंपनियों को अपनी तरफ लुभा रही है। यदि भारत में ये कंपनियां स्थापित होती है तो निश्चित तौर पर चीन के लिए यह बड़ा झटका होगा और भारत मंदी के दौर में विश्व की आर्थिक शक्ति के रुप में स्थापित होने की तरफ अग्रसर हो जायेगा।

Related posts

डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार मजबूत और कच्चा तेल हो रहा सस्ता

आधी—अधूरी जानकारी के कारण व्यापारी बन रहे है आचार संहिता का शिकार—चुनाव आयोग को चलाना चाहिए जागरुकता अभियान

जीएसटी: कई वस्तुओं में मिलेगी राहत, सीमेंट—पेंट सहित कई सामान होंगे सस्ते