हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन ने कार्यकारी अभियंता के साथ बैठक में यूनियन शिष्टमंडल से दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाते हुए एक मई को कोविड-19 से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य मण्डल 1 कैमरी रोड कार्यालय के समक्ष प्रात: 10-30 से 11-30 बजे तक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
यूनियन के ब्रांच अध्यक्ष रमेश आहूजा ने बताया कि कार्यकारी अभियंता के निमंत्रण पर आज यूनियन का शिष्टमंडल बातचीत के लिए कार्यकारी अभियंता कार्यालय पहंचा। बैठक में उपमंडल अभियंता नंबर 4 व 5 भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान कार्यकारी अभियंता ने मण्डल के उप-अधीक्षक को बुलाया। बैठक में उप-अधीक्षक ने संगठन को लेकर अभद्र टिप्पणियां करते हुए यूनियन शिष्टमंडल के साथ दुव्र्यवहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि शिष्टमंडल ने उप-अधीक्षक के दुव्र्यवहार को रोकने के लिए कार्यकारी अभियंता से कहा, लेकिन उन्होंने उप-अधीक्षक को नहीं रोका। इसके चलते शिष्टमंडल ने दुव्र्यवहार की निंदा करते हुए वार्ता समाप्त कर दी और बाहर आ गए।
उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्यकारी अभियंता द्वारा कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई, जिससे संगठन को महसूस होता है कि यह सब उनके कार्यालय द्वारा सुनियोजित था। इसलिए संगठन की मांग है कि कार्यकारी अभियंता दुव्र्यवहार के लिए उप-अधीक्षक से क्षमा मंगवाएं अन्यथा संगठन को मजबूरन 1 मई को प्रात: 10-30 बजे से 11.30 बजे तक एक घंटे का रोष प्रदर्शन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन का अगला कदम मौके पर ही तय किया जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी कार्यकारी अभियंता की होगी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कोविड महामारी के चलते सुरक्षा नियमों का ध्यान रखा जाएगा।
शिष्टमंडल में ब्रांच प्रधान रमेश आहूजा, सचिव अभेराम फौजी, जिला प्रधान नरेश गौतम, प्रांतीय मुख्य संगठनकर्ता सुरेन्द्र मान, हरीश चावला, सुरेन्द्र चहल, रामू शर्मा, सुरेश लाम्बा व पवन शर्मा आदि भी शामिल रहे।