हिसार

श्री पंचमुखी बालाजी धाम चौधरीवास के तत्वाधान में सवा लाख पाठ का समापन

मात्र 2.30 घंटों में पूरे देश से जुडक़र भक्तों ने किये 3 लाख 50 हजार से ज्यादा हनुमान चालीसा पाठ

हिसार,
श्री पंचमुखी बालाजी धाम, चौधरीवास, हिसार के तत्वावधान में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मंगलवार को आयोजित सामूहिक सवा लाख हनुमान चालीसा का ऑनलाइन आयोजन सायं 5 बजे से फेसबुक लाइव के माध्यम से रख गया। इसमे पूरे देश में कलकत्ता, हावड़ा, बर्नपुर, दिल्ली, एटा, सिलीगुड़ी, बैंगलोर, गुवाहाटी, रांची, पटना, बनारस, गया, धनबाद, रानीगंज, नागोर, नोखा, गंगाशहर, राजगढ़, हिसार, आदमपुर, सिरसा, सिवानी आदि धाम से जुड़े सभी भक्तों ने अभूतपूर्व योगदान दिया। रात्रि 11 बजे तक सभी भक्तों द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार 3 लाख 88 हजार 512 पाठ पूर्ण किये गए जिसमें 6500 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया व आगे भी गिनती जारी है।
इस कार्यक्रम में जुड़े पूरे देश से कई साधु-संतों व पीठाधीश्वर ने इस कार्यक्रम की सराहना की। पूज्य श्री रामविलास वेदांती जी महाराज (सदस्य, श्री रामजन्मभूमि न्यास), श्री दिलीप दास जी महाराज (अयोध्या), आत्मानंद जी सरस्वती (मुम्बई), श्री राम मोहन जी (मुम्बई), श्री संजय जी शास्त्री (बनारस) आदि ने सभी हनुमान भक्तों को आशीर्वाद देते हुए इस संकट की घड़ी में लॉकडाउन का पालन करते हुए सबसे सफल आयोजन बताया।
श्री चौधरीवास धाम के महंत गुरुजी श्री पवन कुमार जोशी ने इस कार्यक्रमम की पूर्ण सफलता पर सभी को बधाई देते हुए यह विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द श्री हनुमान जी महाराज इस महामारी से निपटने का रास्ता आश्वस्त करेंगे व सबकी रक्षा करेंगे। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम (बर्नपुर), श्री हनुमान मंदिर चार चौक (कलकत्ता) व हावड़ा दरबार भक्त मंडल का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंने आमजन को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वयं सावधानी बरतने व शुद्धता बनाये रखने का भी आह्वान किया।

Related posts

एचएयू में 22 जनवरी को सैन्य प्रदर्शनी, आधुनिक टैंक व हथियारों से आमजन होंगे रुबरु

13 मई को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

महाराजा अग्रसेन जी के टिले पर 100 करोड रुपए खर्च करके केंद्र सरकार जल्दी खुदाई का काम शुरू करेगी : गर्ग