हिसार

श्री गोबिंदगढ़ गुरुद्वारा बीड़ बबरान दे रहा लॉकडाऊन में लंगर की सेवाएं, रोजाना 400 लोगों के लिए बन रहा लंगर

हिसार,
लॉकडाऊन के चलते दिहाड़ीदार मजदूरों व अन्य गरीब जरूतमंदों को आ रही भोजन की समस्या के मद्देनजर निकटवर्ती गांव बीड़ बबरान में स्थित श्री गोबिंदगढ़ गुरुद्वारा साहिब में पिछले एक माह से जरूरतमंदों के लिए प्रतिदिन 400 लोगों के लिए लंगर भोजन बनाया जाता है जो हिसार के सैक्टर 14 में अस्थाई झुग्गी, झोपडिय़ों में रह रहे लोगों सहित विकास नगर व अन्य स्थानों पर जरूरतमंदों में वितरित किया जाता है। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान करमजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन की देखरेख में लंगर तैयार करके शहर के जरूरतमंदों व अस्थाई जगहों पर जीवन व्यापन कर रहे लोगों में इसका वितरण किया जाता है। लंगर बनाते समय सोशल डिस्टेंशिंग व अन्य अहतियातों का पूरी तरह पालन किया जाता है।

लंगर बनाने में गुरुघर से जुड़े सेवादारों व गुरुघर से जुड़ी बीबीयों का अहम योगदान रहता है। लंगर वितरण से पूर्व गुरुद्वारा में मुख्य ग्रंथी बाबा देसराज द्वारा सरबत की भलाई के लिए अरदास की जाती है। बीबीयां गुरु नाम का सिमरण करते हुए लंगर तैयार करती है। उन्होंने बताया गुरुद्वारा की यह सेवा स्थिति सामान्य होने तक जारी रहेगी। इस मौके पर निर्मल सिंह, अनिल, बलजीत सिंह पूनियां, भाना राम, विकास भाटिया, हरजेंद्र सिंह, गुरु प्रताप सिंह, प्रगट सिंह, मुख्तयार सिंह एसआई, स्वर्ण सिंह, प्यारा सिंह, जसवंत सिंह पूर्व सचिव प्रतिदिन गुरुघर में पहुंचकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Related posts

शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अपना प्लेसमैंट ब्रॉशर जारी किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

फसल अवशेष-से-धन अर्जित करने के लिए हकृवि ने बढ़ाया एक और कदम

जीएसटी से 28 प्रतिशत का स्लैब समाप्त किया जाए—बजरंग दास गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk