देश

306 गांवों में 2500 से ज्यादा सूअर मारे—जानें विस्तृत जानकारी

घातक संक्रामक बीमारी को रोकने के लिए सरकार लगी जांच में

गुवाहाटी,
असम सरकार ने रविवार को कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का पहला मामला पाया गया है और इससे 306 गांवों में 2,500 से ज्यादा सूअर मारे जा चुके हैं। असम के पशुपालन और पशु चिकित्सा मंत्री अतुल बोरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार केंद्र से मंजूरी होने के बाद भी तुरंत सूअरों को मारने के बजाय इस घातक संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कोई अन्य रास्ता अपनाएगी।

बोरा ने कहा, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भोपाल ने पुष्टि की है कि यह अफ्रीकी स्वाइन फ्लू (एएसएफ) है। केंद्र सरकार ने हमें बताया है कि यह देश में इस बीमारी का पहला मामला है।

Related posts

कनिष्क ज्वैलर्स ने लगाई 14 बैंकों को 854 करोड़ की चपत

सट्टेबाज बने थाने में मेहमान, सेवा में जुटा स्टाफ

छछूंदर बन फिर भागा लश्कर चीफ अबू दुजाना