हिसार

सेवक सभा के संस्थापक की याद में नि:शुल्क उपलब्ध करवाई चिकित्सा सुविधाएं

हिसार,
सेवक सभा चैरिटेबल अस्पताल के संस्थापक डा. रामप्रकाश बंसल की 41वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि स्वरूप मंगलवार 5 मई को अस्पताल में उपस्थित मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। सामान्य दिनों में हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। अस्पताल में ओपीडी के लिए पहुंचे सभी मरीजों को परामर्श, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी, मरहम पट्टी, पीओपी पलस्तर व रक्त जांच की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 400 से अधिक मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गयी। इस मौके पर श्रीमती कुसुम रावलवासिया, नवीन अग्रवाल, अरविंद बंसल, धर्मेन्द्र गोयल, मुकेश बंसल व स्व. डा. रामप्र्रकाश बंसल के भाई महेंद्र बंसल, अस्पताल प्रशासन, चिकित्सक व स्टॉफ ने डा. बंसल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सबने एक साथ एकत्रित होने के बजाये अलग-अलग समय पर पुष्प अर्पित किये।
सेवक सभा चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल के सचिव नवीन अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 1957 में हिसार के डा. रामप्रकाश बंसल ने मनोहर लाल गर्ग के साथ इस अस्पताल की शुरुआत की थी। समाज के जरूरतमंद तबके को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस अस्पताल को एक डिस्पेंसरी के तौर पर शुरू किया गया था, जिसने अब एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का रूप ले लिया है। डा. रामप्रकाश बंसल ने अपना पूरा जीवन इस अस्पताल के जरिये आम जनमानस को सस्ता और बेहतर इलाज दिलाने में लगा दिया। आज इस अस्पताल का फायदा हिसार और आसपास के लोगों को बखूबी मिल रहा है।

Related posts

डिप्टी स्पीकर ने लुदास में विद्या नर्सिंग होम का उद्घाटन किया

101 बेहसहारा व बिना दूध देने वाली गायों को गोद लेगी श्री शालीग्राम गौधाम गौशाला समिति

अज्ञात वाहन ने अधेड़ को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk