हिसार

बिजली निगम के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर : जेपी ज्याणी

हिसार,
अखिल भारतीय ज्याणी खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय वृद्ध महासंघ के राष्ट्रीय सलाहकार जेपी ज्याणी ने बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि गांव सीसवाला से किरतान जाने वाली जन स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की पीने के पानी की पाईप लाईन को 15 दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपना कार्य करते हुए दो तीन जगह से तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन से पाईप लाईन टूटी होने के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के अधिकारियों ब कर्मचारियों ने लापरवाही का परिचय देते हुए इस पाईप लाईन को अभी तक ठीक नहीं करवाया है। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन से उनके मोबाइल नंबर- 9253666363 पर सूचित किया जा चुका है, लेकिन फिर भी यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग के इन लापरवाह अधिकारियों के कारण केंद्र व राज्य सरकार की घर घर पीने के शुद्ध पानी की जल परियोजना को ठेंगा दिखाया जा रहा है। जेपी ज्याणी ने उपायुक्त से मांग की है कि बिजली वितरण निगम (बालसमंद) के लाइनमैन, फोरमैन व एसडीओ जैसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पीने के पानी की पाइप लाइन को जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाए।

Related posts

सहायक व्यवसाय के रूप में मधुमक्खी पालन समय की मांग : कुलपति

बढ़ती गुंडागर्दीे : युवक पर जानलेवा हमला करके छीना मोबाइल

Jeewan Aadhar Editor Desk

डाटा गांव की बेटी मीनू ने किया मेरापिक चोटी को फतेह