हिसार

ऑनर कीलिंग को लेकर गंभीर नहीं है सरकार व प्रशासन : संजय चौहान

ऑनर कीलिंग के मामले में कार्यवाही नहीं करके माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहे सरकार व प्रशासन

हिसार,
ऑनर कीलिंग को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं है और भैणी अकबरपुर की युवती जो कि धांसु निवासी युवक राकेश के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी उसकी हत्या की आशंका के बावजूद इसे पुलिस प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है। यह बात सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट व जय भीम आर्मी के चेयरमैन संजय चौहान ने जारी प्रेस बयान में कही। संजय चौहान ने बताया कि इस मामले में युवति के साथ लिव इन में रह रहे राकेश ने उन्हें फोन कर इस मामले में मदद की गुहार लगाई व कहा कि युवती के परिजनों ने अनेक बार इस बात के संकत दिए थे कि उसके परिजनों से उसे खतरा है। इसकी एक वीडियो भी युवति ने उसके साथ बनाई थी जिसमें उसने स्पष्ट तौर पर कहा था कि उसके परिजनों से उसे जान का खतरा है। संजय चौहान ने बताया कि जिस तरह से युवती की मौत के बाद उसका गुपचुप तरीके से दाह संस्कार किया गया है उससे युवती की हत्या का संदेह गहराता है जिसकी पुलिस प्रशासन को बिना देरी के जांच करनी चाहिए। चौहान ने बताया कि युवक राकेश ने उनसे फोन पर इस मामले में सहायता की बात कही थी जिस पर वे कल शुक्रवार को एसपी हिसार से मिलकर कार्यवाही की मांग करेंगे।
संजय चौहान ने बताया कि इससे पूर्व भी उन्होंने इसी तरह के एक मामले में युवती की हत्या के मामले में पुलिस को शिकायत देकर व पुलिस को तुरंत श्मशान घाट ले जाकर युवती की अधजली लाश का पोस्टमार्टम करवाया था जिस मामले में दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। ऐसे ही भैणी अकबरपुर निवासी युवती की मौत का मामला भी ऑनर कीलिंग का व संदेहापस्द लग रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने ऑनर कीलिंग के मामले में प्रशासन को तुरंत कार्यवाही के आदेश दिए हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में गंभीरता नहीं दिखाने से लग रहा है कि वह माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रहा है। शिकायत करने वाले युवक की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया गया है लेकिन पुलिस इस मामले में ढुलमुल रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि वे कल शिकायतकर्ता युवक को लेकर एसपी से मिलकर इस मामले में तुरंत व गंभीरतापूर्वक कार्यवाही की मांग करेंगे।

Related posts

बांद्रा से हिसार आ रही रेलगाड़ी के एसी कोच में 15 असमाजिक युवक घुसे

Jeewan Aadhar Editor Desk

कॉलेज में प्रवेश होने पर आयेगा एसएमएस

स्वच्छता के जुनून को बना डाला रोजगार