हिसार

गुरु अर्जुनदेव के शहीदी दिवस पर किया शबद-कीर्तन

आदमपुर (अग्रवाल)
जवाहर नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब के प्रांगण में रविवार को पंचम पातशाही एवं धर्म के रक्षक गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर शबद-कीर्तन का आयोजन किया गया। ज्ञानी किशन सिंह व रमनजीत कौर ने गुरु अर्जुन देव के जीवन पर प्रकाश डालते उनके शहादत की चर्चा की।

इनके अलावा साध-संगत गुरुमीत कौर आहुजा, मनजीत कौर, सुमन नागपाल, संगीता पाहवा, रीटा पाहवा, बिमला मिगलानी, अनिता टक्कर, कविता ऐलावादी, सुष्मा ग्रोवर, अंजू नागपाल एवं संगत ने गुरु की महिमा का गुणगान किया।

इस मौके पर गुुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी किशन सिंह ने बताया कि पिछले सवा महिने से गुरुद्वारा साहिब में महिलाओं द्वारा सुबह-शाम सुखमनी पाठ का जाप किया जा रहा है, जिसका आज भोग के साथ समापन किया गया। पाठ कर रही महिलाओं को सरोपे भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरताया गया तथा मीठे पानी की छबील लगाई गई।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

गांव की सरकार बैठी धरने पर, प्रदेश सरकार को जमरकर कोसा

संसाधन संरक्षण प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना समय की मांग : कुलपति

महिलाओं का अधिकारों के प्रति जागरूक होना जरूरी, लेकिन इनका दुरूपयोग गलत : संतोष कुमारी