हिसार

हम सबको एक जुट होकर सामाजिक व धार्मिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए : बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम की टीम ने प्रवासी मजदूरों को वितरित किया सुबह का भोजन : गर्ग

हिसार,
अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम की तरफ से यूपी व बिहार जो प्रवासी मजदूर आज ट्रेन में गए है, उन परिवाोंर को प्रशासन के सहयोग से सुबह का भोजन टीम के सदस्य राहुल गर्ग, अखिल गर्ग, पीयूष गुप्ता, दौलत वर्मा, अनिष जैन, अतुल सिंह, राजेश कुमार, शमशेर सिंह द्वारा वितरण किया गया। उसके साथ-साथ जरूरतमंद 3250 व्यक्तियों को खाना वितरण किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद की मंदद करते हुए उन जरूरतमंद तक खाना पहुचाना है। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इस पुर्ण्य कार्य में अग्रोहा धाम के नेतृत्व में हमारी टीमें हिसार ही नहीं पूरे देश में सेवा कार्य में लगी है। राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। हम सबकों एक जुटकर होकर सामाजिक व धार्मिक कार्यो में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। यहां तक की देश व प्रदेश में व्यापारी व अग्रवाल समाज इस कोरोना महामारी में रात दिन सेवा कार्य में लगा हुए है। इस सेवा कार्य में प्रमुख समाज सेवी नन्द किशोर गोयन्का, श्रीमतिज कुसुम रालवासिया, कृष्ण खारियां, बंटी गोयल, विनोद गुप्ता, सुरेश डब्बू, महावीर जैन, प्रवीन केडिया, सजन गुप्ता, केशव सिंगल, शुभ्म तायल, निरजन गोयल, वेद बंसल आदि प्रमुख लोगों ने भाग लिया।

Related posts

‘दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से…बाबा श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

Jeewan Aadhar Editor Desk

सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित हो : उपायुक्त

ग्राहक दुकानदार से पक्का बिल अवश्य लें: राजकपूर

Jeewan Aadhar Editor Desk