हिसार

बुद्ध के सिद्धांत सामाजिक समरसता पर आधारित : एडवोकेट इंदल

कोरोना कोविड की रोकथाम के लिए बुद्ध के आचरण पर चलना होगा

हिसार,
निकटवर्ती गांव आर्यनगर में बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। इस दौरान भंते चांद बौद्ध व अनूप महाराज ने बुद्ध वंदना कर विश्व कल्याण की मंगलकामनाएं की। इस अवसर पर चांद बौद्ध व अनूप महाराज ने कहा कि भारत की धरती पर पैदा होने वाले महात्मा बुद्ध ने पूरे विश्व को अहिंसा, शांति, भाईचारे और प्रेम का संदेश दिया है। उनकी शिक्षाएं हर युग और काल में प्रासंगिक है। एडवोकेट बजरंग इंदल ने कहा कि बुद्ध के सिद्धांत सामाजिक समरसता पर आधारित है। वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर फैली कोरोना कोविड—19 महामारी से लड़ने के लिए बुद्ध के आचरण पर चलना होगा। हर दुखी, भूखे व असहाय की मदद करना ही सच्ची मानवता है। बुद्ध के विचार व्यक्ति को उन्नति की तरफ ले जाते है। इस दौरान दयानन्द, पूनम बौद्ध, राजेश मेंबर, साध्वी रचना, अनूप, रामनिवास, वेदकौर, तनु, भीमज्योति व अन्य उपस्थित रहे।

Related posts

पौराणिक संस्कारों व संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए तीज जैसे त्योहारों का आयोजन जरूरी : पूजा अहलन

जल्द मिल सकता है आदमपुर को उपमंडल का दर्जा

Jeewan Aadhar Editor Desk

उकलाना में कॉटन कार्पोरेशन ऑफ इंडिया का खरीद केंद्र मंजूर