हिसार

नल्हड़ महादेव जी का हमारे इतिहास में विशेष महत्व : कैप्टन भूपेन्द्र

भाजपा जिला अध्यक्ष ने विश्व हिंदू परिषद की बृज मंडल यात्रा को दिखाई हरी झंडी

हिसार,
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल हरियाणा के तत्वावधान में आयोजित की जा रही बृजमंडल मेवात यात्रा को भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा व स्थान का हमारे इतिहास में विशेष महत्व है।
कैप्टन भूपेन्द्र ने कहा कि द्वापर युग में श्री कृष्ण भगवान ने पांडवों के वनवास के समय पांचों पांडवोें व द्रौपदी के साथ मेवात के नल्हड में शिवलिंग की स्थापना की थी। हर वर्ष सावन मास में नल्हड़ महादेव का जलभिषेक होता है जिससे महादेव अपने भक्तों की हर मनो इच्छा पूरी करतें हैं।
यात्रा पर जाने से पूर्व विश्व हिंदू परिषद हिसार के जिला अध्यक्ष डा. राजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में सभी विश्व हिंदू परिषद व बजरंग हिसार के पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय के पास एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष ने सभी को शुभकामनाएं दी। विभाग संघ चालक कमल सर्राफ ने सफल यात्रा की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सह मंत्री डा. देवेन्द्र, राष्ट्रीय संघ कार्यलय प्रमुख नेकराम, जिला पालक सुनीता शर्मा, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख आनंद राज, मातृशक्ति विभाग संयोजिका सुनीता आर्या, जिला कोषाध्यक्ष विवेक गर्ग, जिला विधार्थी प्रमुख जयेश, जिला सत्संग संचालिका संतोष शर्मा कोकिल, जिला मातृ शक्ति संयोजक मीनाक्षी मुदगिल, बजरंग दल जिला संयोजक अमर चौधरी, मदन सहारण, महेन्द्र, योगेश सोनी आदि कार्यकर्ता इस यात्रा में शामिल हुए।

Related posts

कालेज रोड रेलवे फाटक बना संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा

हिसार जिले में प्रवासी मजदूरों को भोजन की कमी नहीं आने देगी जजपा : विनय वत्स

Jeewan Aadhar Editor Desk

जोरदार बरसात से आदमपुर में जलभराव