हिसार

स्माईल बीट्स एनजीओ ने की असहाय लोेगों की सहायता

जरूरतमंदों के लिए किया रक्तदान, पशु पक्षियों के लिए दाने, पानी, चारे व स्कोरों की व्यवस्था भी की

हिसार।
कोरोना जैसी महामारी के चलते स्माईल बीट एनजीओ की ओर सेे पंजाब, हरियाणा व अन्य राज्यों के कई शहरों में असहाय लोगों की सहायता की गई।
स्माईल बीट्स एनजीओ के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित अग्रवाल ने बताया कि सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रख कर समय—समय पर भोजन व राहत सामग्री वितरित की गई और मरीजों के लिय रक्तदान भी किया गया। लोगों को ऐसी महामारी के बारे में भी जागृत किया। जहां सभी मानव सेवा में लगे हुए थे वहीं हमारी संस्था मानव सेवा के साथ—साथ पशु पक्षियों की सेवा में भी लगी। प्रतिदिन पशुओं को हरा चारा और पानी पिलाया गया और पक्षियों के लिए दाने और कई जगहों पर पानी के लिए सकोरे रखवाए गए।

Related posts

19 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

जिला मौलिक मुख्याध्यापक एसोसिएशन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

आदमपुर : दुकान सैलून की..और काम..