हिसार

कुलपति के निर्देशों पर हुई दोनों अंतरराष्ट्रीय छात्रावासों में व्यक्तिगत काउसलिंग

कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर प्रेरणा भी दी गयी

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह द्वारा विश्विद्यालय के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों के अनुसार छात्र व छात्राओं को निरंतर आनलाइन अध्ययन सामग्री प्रदान करने की सलाह दी और उन्हीं की सलाह अनुरूप आज दोनों अंतरराष्ट्रीय छात्रावासों में छात्रों व छात्राओं की व्यक्तिगत काउसलिंग की गई। विश्वविद्यालय अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी डाॅ. अशोक चौधरी, निदेशक छात्र कल्याण डाॅ देवेन्द्र सिंह दहिया, मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरभि व अंतरराष्ट्रीय छात्रावास के वार्डनस, डाॅ. सुरेन्द्र यादव व डाॅ. जयन्ती टोक्स ने यहाँ दो अंतरराष्ट्रीय छात्रावासों का दौरा किया।
कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर प्रेरणा भी दी गयी। डाॅ देवेन्द्र सिंह दहिया ने छात्रों को ‘आरोग्य सेतू ऐप को’डाउनलोड करवाया व इससे संबधित जानकारी दी। वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी डाॅ. अशोक चौधरी ने छात्रों को लाकडाउन के दौरान मानसिक संतुलन कैसे बनाये रखा जा सकता है, इसकी जानकारी दी और उन्होने छात्रो को नित्य अभ्यास, प्रणायाम , योग व क्रियाएं करने के लिए प्रेरित किया। अंतरराष्ट्रीय छात्राओं के छात्रावास में डाॅ. सुरभि ने छात्राओं की समस्याओं के बारे मे जाना व विस्तार से बताया। हकृवि कैम्पस में स्प्रे कर रहे कर्मचारियों को मास्क दिए गए। सोशल डिस्टनसिंग की सलाह देकर सफाई कमचारियों को मास्क व दस्ताने वितरित किए गए। भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा समय-2 पर जारी दिशा-निर्देशों को अनुसरण किया जा रहा है।

Related posts

बिजली क्षेत्र को कॉरपोरेट घरानों के हवाले करने की कोशिश कर रही केन्द्र सरकार : ओमप्रकाश वर्मा

Jeewan Aadhar Editor Desk

25 दिसबंर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

विश्वास स्कूल में तीन दिवसीय ‘तृतीय अंतर विश्वास खेलकूद प्रतियोगिता’ का समापन

Jeewan Aadhar Editor Desk