हिसार,
निकटवर्ती गांव आर्यनगर में बारिश, तूफान व ओलावृष्टि के कारण विभिन्न तरह की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो गई। खराब हुई फसल में नरमा, घीया, तोरी, टमाटर एवं बागवानी फसल में आडू, बेरी एवं नींबू की फसल शामिल है। गांव के किसान सीताराम, निहाल सिंह, सुरजीत, रणवीर, ओमप्रकाश, जयसिंह, विकास, बिल्लू आदि ने बताया कि बारिश, तूफान व ओलावृष्टि के कारण सौ प्रतिशत फसल नष्ट हो गई। किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है