हिसार

पिस्तोल की नोक पर लूट करने के मामले में एक गिरफ्तार

हांसी,
शहर थाना पुलिस की सिसाय पुल चौकी ने पिस्तोल की नोक पर लूट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पंजाब के पूछो कलां निवासी लवप्रीत उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उसने इस वर्ष 13 अक्तूबर को गुराना निवायर अनिल कुमार वासी गुराना का अमन होटल के पास मोटरसाइकिल रोककर 4600 रुपये, मोबाइल व कागजात लूट लिए थे। उसको प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा जेल से लाकर अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वह बठिंडा जेल में डकैती के मामले में आरोपी है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से लूटी गई राशि व मोबाइल व अन्य कागजात बरामद करने की कोशिश करेगी और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी कि जाएगी इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

Related posts

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक पद्धति में चर्म रोग का स्थाई व संपूर्ण इलाज संभव : डा. सुभाष

Jeewan Aadhar Editor Desk

चोरियों के खिलाफ धरना, 10 दिन का अल्टीमेटम..सरकार पर जमकर बरसे बजरंग गर्ग

जोश व जुनून की वजह से आदमपुर बहुतकनीकी की एनएसएस इकाई ने लहराया अपना परचम