हिसार

पिस्तोल की नोक पर लूट करने के मामले में एक गिरफ्तार

हांसी,
शहर थाना पुलिस की सिसाय पुल चौकी ने पिस्तोल की नोक पर लूट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पंजाब के पूछो कलां निवासी लवप्रीत उर्फ हैप्पी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उसने इस वर्ष 13 अक्तूबर को गुराना निवायर अनिल कुमार वासी गुराना का अमन होटल के पास मोटरसाइकिल रोककर 4600 रुपये, मोबाइल व कागजात लूट लिए थे। उसको प्रोडक्शन वारंट पर बठिंडा जेल से लाकर अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वह बठिंडा जेल में डकैती के मामले में आरोपी है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से लूटी गई राशि व मोबाइल व अन्य कागजात बरामद करने की कोशिश करेगी और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ करेगी कि जाएगी इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

Related posts

13 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएम ने दिया आदमपुर को नगर पालिका बनाने का सुझाव, गेंद डाली मुनीष ऐलावादी के पाले में

किशनगढ़ के 55 युवाओं ने किया रक्तदान