आदमपुर,
आदमपुर कोरोना माइक्रो प्लानिंग कमेटी के अध्यक्ष व पंचायत समिति आदमपुर के सदस्य नरषोतम मेजर ने फसल की पेमेंट तुरंत करने को लेकर सरकार को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कोरोना महामारी के संकट में अनेक तरह की परेशानियां झेल रही आम जनता किसानों की फसल की पेमेंट न होने के कारण बहुत ज्यादा परेशान है क्योंकि किसान और खेती पर ही हमारी पूरी अर्थव्यवस्था टिकी हुई है। किसानों को अगली फसल बोने के लिए खाद व बीज की आवश्यकता है, किसान ने फसल सरकार को बेची है तो आढ़ती के पास भी पैसे नहीं है, दूसरा कृषि कार्यों जैसे जुताई, बुआई के लिए ट्रेक्टर में तेल भी डलवाना है। गेहूं की फसल निकलवाने की पेमेंट भी जैसे थ्रेसर, कंबाइन,मजदूरों आदि की भी पेमेंट करनी है। घर का राशन-पानी लाने, नए कपड़े खरीदने और बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए भी पैसों की सख्त आवश्यकता है। कुल मिलाकर हर वर्ग का दारोमदार इसी पेमेंट पर है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द किसानों की रुकी हुई पेमेंट जारी करवाएं ताकि मार्केट में पैसा आए और अर्थव्यवस्था को गति मिले। उन्होंने यह भी कहा है कि व्यवस्था में हर स्तर पर फैला भ्रष्टाचार व कई नापाक गठजोड़ भी समय पर फसल को गोदामों तक नहीं पहुंचने देता, इसका भी समाधान किया जावे।