हिसार

गुजवि की दो स्वयंसेविकाएं गणतंत्र परेड़ शिविर के लिए चयनित, एक वेटिंग लिस्ट में

हिसार,
यहां के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ने एक बार फिर शानदार उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों की दो स्वयंसेविकाओं का गणतंत्र दिवस समारोह शिविर के लिए चयन हुआ है, जबकि एक वेटिंग लिस्ट में है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव डा. अवनीश वर्मा ने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की दो स्वयंसंविकाओं का गणतंत्र दिवस परेड़ में भाग लेना तथा एक का वेटिंग लिस्ट में होना विश्वविद्यालय के लिए शानदार उपलब्धि है। गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व पर विश्वविद्यालय की उपस्थित होना गौरव है।
विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजक डा. अनिल कुमार भानखड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस समारोह परेड़ शिविर में भाग लेने के लिए छह स्वयं सेवकों का चयन किया गया था, जिनमें से तीन स्वयंसेविकाएं गणतंत्र परेड़ शिविर के लिए चयनित हुई हैं। डा. भानखड़ ने बताया कि लड़कियों के वर्ग में राजकीय पीजी महाविद्यालय हिसार की आरजू व विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग की ज्योति का चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की अनू को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
चयनित स्वयंसेविकाएं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड़ शिविर में भाग लेंगी। डा. भानखड़ ने बताया कि स्वयंसेवकों के इस शानदार प्रदर्शन से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई को और अधिक ऊर्जा से कार्य करने की प्ररेणा मिलेगी।

Related posts

हरियाणा स्टेट पेंशनर्ज समाज हरियाणा के सभी विधायकों को ज्ञापन देगा

हरियाणा की अनाज मंडियों में ऐतिहासिक रही हड़ताल : गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में गौतम सरदाना आगे,जाखल—रोहतक में भाजपा की बुरी हार

Jeewan Aadhar Editor Desk