हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने सड़क पर पैदल चल रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए खाद्य सामग्री वितरित करने के काम में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन श्रमिकों को शैल्टर होम पहुंचाएं जहां इनके रहने व खाने की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा करवाई जा रही है। इसके बाद अधिकारियों द्वारा पैदल चलते मिले परिवारों को शैल्टर होम्स भिजवाया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी व महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य कुछ विभाग पिछले कई दिनों से सड़कों पर पैदल चल रहे परिवारों को बिस्कुट, दूध, पैक्ड खाना व अन्य खाद्य सामग्री वितरित करने तथा इन परिवारों को पैदल चलने की बजाय शैल्टर होम्स में रहने के लिए प्रेरित करने के काम में लगे हैं।
उपायुक्त ने इन सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि जिला में पैदल चलते परिवारों को उनके नजदीकी शैल्टर होम्स में भिजवाएं ताकि गर्मी के कारण इनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़े और इनके रहने व खाने की भी उचित व्यवस्था हो सके।
उपायुक्त के आदेशों की अनुपालना में आज जिला रेडक्रॉस ने सिरसा-दिल्ली बाईपास पर जाते 2 परिवारों के 11 सदस्यों को पहले खाना व अन्य सामग्री दी तथा इसके बाद इन्हें राधा स्वामी सत्संग भवन में पहुंचाया। रेडक्रॉस के अधिकारियों ने इन परिवारों को समझाया कि ये पैदल न चलें, क्योंकि इतनी गर्मी में पैदल चलना उनके व उनके बच्चों के लिए घातक हो सकता है। उन्होंने कहा कि शैल्टर होम में इनके लिए रहने व खाने की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इन्हें सरकार की तरफ से इनके गृह राज्य में ट्रेन व बसों के माध्यम से भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी।