हांसी।
हांसी की पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतीक्षा गोदारा सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने थाना में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे व सभी जवान साफ-सुथरी वर्दी पहने। उन्होंने यह भी कहा कि थाना में आने वाले सभी पीडि़तों की की बात अच्छी तरह से सुनकर उनका शीघ्र अतिशीघ्र निपटारा करें व उनके साथ मधुर व्यवहार करें।
पुलिस अधीक्षक अपने कार्यालय में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, सभी थाना प्रबंधकों, सीआईए प्रभारी, चौकी इंचार्ज, आर्थिक अपराध शाखा के प्रभारी के साथ आयोजित अपराध गोष्ठी को संबोधित कर रही थीं। श्रीमती प्रतीक्षा गोदारा ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जिला में लूट डकैती चोरी स्नेचिंग शराब के अवैध खुर्दों व सट्टा जुआ पर पूर्णतया सख्ती से अंकुश लगाएं तथा थाना प्रबंधक अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त करें। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें तथा पर्यवेक्षण अधिकारी राइडर पीसीआर व रात्रि गश्त को बारीकी से चेक करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियोगों में वांछित एवं अति वांछित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि लंबित अभियोगों का निपटारा हो सके, हार्डकोर क्रिमिनल व संगीन अपराधों में जेल से जमानत पर पैरोल फरलो पर बाहर आए व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने बारे भी उन्होंने निर्देश दिएं ताकि कोई अपराधी किसी अपराध को दोबारा अंजाम ना दे सके। इसके अतिरिक्त अदालत द्वारा उद्घोषित व बेल जंपरों की गिरफ्तारी भी ज्यादा से ज्यादा करने व गैंगवार अपराध करने वाले व्यक्तियों, अवैध रुप से कब्जा करने वाले व्यक्तियों पर भी कड़ी से कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए। अपराधियों की गिरफ्तारी के समय अपनी मौका पर मौजूदगी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस जवान अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए सुबह-सुबह कोई भी गेम या व्यायाम अवश्य करें ताकि जवान सुस्ती व बीमारियों से बच सकें। उन्होंने बैठक में शामिल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को मेहनत व इमानदारी से अपनी ड्यूटी करने के निर्देश दिये।
अपराध गोष्ठी में सहायक हांसी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादयान, उप पुलिस अधीक्षक नारनौंद प्रदीप कुमार व सभी थाना प्रबंधक, उप निरीक्षक सतबीर सिंह प्रभारी सुरक्षा शाखा, सहायक उपनिरीक्षक शिवकुमार प्रवाचक पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी शाखाओं के इंचार्ज उपस्थित रहे।
previous post